IIT JEE Results

JEE Main 2015 Result Celebration

एलिट इंस्टिच्यूट के छात्रों ने मनाया सफलता का जश्न
जेईई मेन परीक्षा में शानदार प्रदर्शन के बाद एलिट इंस्टिच्यूट के छात्रों नें इंस्टिच्यूट प्रांगण में शुक्रवार शाम को जश्न मनाया. एलिएट की 156 छात्रों नें जेईई मेन परीक्षा में बाजी मारी है. इस अवसर पर एलिट इंस्टिच्यूट के निदेशक अमरदीप झा गौतम ने सफल छात्र-छात्राओं के मुंह मीठे किये. इसके बाद छात्रों ने जम कर मस्ती की. एलिट इंस्टिच्यूट के निदेशक अमरदीप झा गौतम ने छात्रों के शानदार प्रदर्शन पर उन्हें बधाई देते हुए इस बात पर संतोष व्यक्त किया है कि उनके छात्रों की मेहनत रंग लायी. उन्होंने इंस्टिच्यूट के छात्रों द्वारा पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 76 प्रतिशत अधिक छात्रों की सफलता हासिल करने पर कहा है कि यह इंस्टिच्यूट और छात्रों के संयुक्त प्रयास का नतीजा है. जेईई मेन परीक्षा में एलिट इंस्टिच्यूट के 156 छात्र सफल इंस्टिच्यूट द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि जेईई मेन परीक्षा में सफल कुल 156 छात्रों में जनरल कटेगरी के 70 छात्र शामिल हैं जबकि ओबीसी कटेगरी से कुल 32 छात्रों को कामयाबी मिली है. इसी प्रकार एससी/एसटी कटेगरी से कुल 57 छात्र कामयाब हुए हैं. जेईई मेन परीक्षा के आधार पर छात्र जेईई एडवांस परीक्षा में अपियर होते हैं जिनका नामांकन देश के प्रतिष्ठित आईईटी संस्थानों में होता है. जबकि जेईई मेन परीक्षा में सफल छात्रों का नामांकन गैर आईआईटी कॉलेजों में निश्चित रूप से होता है. एलिट इंसटिच्यूट को भरोसा है कि उसके काफी छात्र जेईई एडवांस में भी कामयाब होंगे. एलिट इंस्टिच्यूट इंजिनियरिंग और मेडिकल के अलावा 11 वीं व 12 वीं क्लास के छात्रों को कोचिंग कराने वाला बिहार के प्रमुख संस्थानों में शुमार किया जाता है. इंस्टिच्यूट जहां अपने होनहार छात्रों को टेस्ट के आधार पर 50 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप प्रदान करता है वहीं अपनी ज्ञानोदय योजना के तहत मुफ्त कोचिंग भी कराता है. इस वर्ष इंस्टीच्यूट ने जनवरी में ज्ञानोदय योजना के तहत 142 छात्रों को लाभ पहुंचाया. जबकि पिछले वर्ष इस योजना का लाभ 128 छात्रों ने उठाया था. वर्ष 2015 से एलिट ने गरीब प्रतिभाशाली छात्रों के लिए एलिट-21 योजना की शुरुआत की है जिसके तहत 21 छात्रों को फ्री कोचिंग दी जायेगी










ELITE Institute in News

iit jee main 2014 result